आलमबाग ,
कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी विजा बना बेरोजगार युवकों से ठगी मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए शातिर के खिलाफ पुलिस ने ठगी की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के वांछित को थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा सुलभ काम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए शातिर ने अपना परिचय सुनील निशाद पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम जलालपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेरोजगार युवकों को ओमान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनका पासपोर्ट हासिल कर फजी वीजा बनाकर ठगी करने का काम करता था आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा नगर समेत जनपद गोरखपुर में तीन मुकदमे व सुल्तानपुर में एक मुकदमा दर्ज है।
