मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं चोरों को अब पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है बेखौफ चोरों ने चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित चोरी की घटना को अंजाम दे डाला और चौकी पुलिस सोती रही चोर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है वही मोहनलालगंज पुलिस चोरों के हौसलों के आगे बेबस नजर आ रही है,क्षेत्र में चोर एक के बाद एक ईको कार गाड़ी की साइलेंसर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस हवा में हाथ पैर मारती नजर आ रही है, ताजा मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकंश गड़ी चौकी का है जहाँ चौकी से चंद कदमों की दूरी बेखौफ चोरों ने घर के अंदर खड़ी इको कार का साइलेंसर चोरी कर फरार हो गए वही चौकी पुलिस सोती रही सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने चौकी पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हालांकि खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया कोतवाली क्षेत्र के हरकंश गढ़ी निवासी राजेश साहू ने तहरीर देकर बताया कि उनकी मारुति सुजुकी इको कार जिसका नम्बर यूपी 32 एलडी 7668 गेट के अंदर खड़ी थी जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने गेट के अंदर दाखिल हो कर गाड़ी में लगा साइलेंसर लेकर फरार हो गए पीड़ित सुबह उठकर देखा तो उसे घटना की जानकारी हुई, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हालांकि खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
*पुलिस गश्त पर उठे सवाल*
जहां एक ओर कमिश्नरेट पुलिस रात्रि गस्त का दावा करती हैं तो वहीँ चोरों ने चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी है, पुलिस के ढुलमुल रवैया की वजह से चोर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं और वही रात्रि गश्त का दावा करने वाली कमिश्नरेट पुलिस हवा में हाथ पैर मार कर चुपचाप बैठ जाती है।