लखनऊ गोमतीनगर।
गोमतीनगर लखनऊ स्थित शाहिदपथ प्रकाश इन कटिंग के पास से दो अभियुक्त को क्राइम टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
दोनों अभियुक्त आमजनमानस से हर्बल प्रोडक्ट के बिजनेस में रुपये इन्वेस्ट करवाकर मूल धनराशि को चौबीस महीने में दोगुना करने के नाम पर छोटी छोटी किश्तों में रुपये जमा कराकर करोड़ों रुपये हड़प लिये, उक्त गैंग सरगना दिनेश रतन चन्द्र द्विवेदी द्वारा मयासर ग्रुप ऑफ कम्पनी संचालन किया जाता है, उक्त कम्पनी में राकेश गुप्ता बतौर डायरेक्टर काम करता था। लोगो को हर्बल प्रोडक्ट का उत्पादन व उससे अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर अधिक से अधिक धनराशि को कम्पनी में जमा करने के लिए आम जनता को प्रलोभन दिया जाता था । सर्विलांस टीम व डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भरकस प्रयास किया गया था। अभियुक्त अभियोग पंजीकृत होने के बाद से बादस्तूर अपनी पहचान छिपाते हुए लगातार फरार चल रहा था।अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त पूर्वी द्वारा अभियुक्तों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
गोमतीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी में बताया कि कम्पनी में कार्यरत मार्केटिंग हेड धर्मेंद्र प्रजापति को पूर्व में दिनांक 12/4/2021 को थाना स्थानीय गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्त रतन चन्द्र द्विवेदी व राकेश गुप्ता को न्यायिक हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
