खबर दृष्टिकोण : अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। सकेथू मोड़ भट्ठे के पास स्पीड में आ रही मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक के जोरदार टक्कर मार दी। ट्रॉली की टक्कर में 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। चालक के भागने के प्रयास में मिट्टी भरी ट्रॉली भी रोड पर पलट गई। मौके पर पहुंची हैदराबाद पुलिस नेशव को उठाकर अपने साथ थाने ले गई जहां से पंचनामा भरवाकर जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया गया। घटना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हैदराबाद थाना की अजान चौकी क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी युवक भगवानदीन 35 पुत्र बिंद्राप्रसाद बाइक से मजदूरी करके वापस घर आ रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि युवक के मोहम्मदी रोड से सकेथू मोड़ पर मुड़ते ही स्पीड में आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को भगा ले जाने के प्रयास में ट्रॉली मौके पर ही सड़क मिट्टी समेत पलट गई।मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे हैदराबाद थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने शव को थाने भिजवा दिया। जहां पंचनामा भरवाकर जिला मुख्यालय भेज दिया।मृतक भगवानदीन के 4 बच्चे गोल्डी 18,सरिता 16,पुष्पा 7 और पुत्र घनश्याम 12 वर्ष का है।पत्नी ज्ञानवती का रो रो कर बुरा हाल है। हैदराबाद थाना प्रभारी प्रबीर गौतम ने बताया कि मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया