रोहितसोनी उरई
माधौगढ़-अवैध मिट्टी खनन पर उपजिलाधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 मिट्टी ट्रैक्टरों को सीज़ कर दिया। जबकि मिट्टी खुदाई कर रही जेसीबी मौके से हटा दी गई।
नगर में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन चलता है,जिसमें दर्जनों ट्रेक्टरों के माध्यम से दिन-भर मिट्टी ढुलाई होती है। जिसको लेकर एसडीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए मिट्टी खनन के गोरखधंधे पर अपना चाबुक चलाते हुए 5 अवैध ट्रेक्टरों को लक्ष्मनपुरा से पकड़ लिया। उप जिलाधिकारी पुष्करनाथ चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर बिना किसी अनुमति के अवैध तरीके से मिट्टी ढुलाई का काम कर रहे थे। इसलिए इनको पकड़कर सीज करने की कार्रवाई कर दी गई है। वही मिट्टी खनन क्षेत्र से जेसीबी गायब हो गई। जिससे उसको नहीं पकड़ा जा सका है लेकिन आगे अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई होती रहेगी। ताकि अवैध तरीके से कोई मिट्टी खनन ना कर सके। पांचो ट्रैक्टर को कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया!!
