रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- पुरवा के निःवर्तमान खण्ड शिक्षाधिकारी अरुणोदय सचान का विदाई समारोह एवं नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी शिवेश सिंह का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
प्राप्त विवरण के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरवा में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा विदाई व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान ब्लाक क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री व पुरवा ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र वर्मा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुणोदय सचान की कार्यशैली की जमकर सराहना की। साथ ही उनकी नवीन तैनाती की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवेश सिंह का स्वागत व सम्मान किया गया। साथ ही नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों के हितों के संरक्षण हेतु आश्वासन मांगा। इस दौरान ब्लॉक मंत्री संजय द्विवेदी, कोषाध्यक्ष श्रवण पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक पटेल, उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, कार्यसमिति के पदाधिकारी आशीष, अवनी, ब्लॉक मीडिया प्रभारी शोभित श्रीवास्तव एवं जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामजनम सिंह, मंत्री व वरिष्ठ शिक्षक मोतीलाल, जूनियर शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, महेश्वरी वर्मा, ए०आर०पी आलोक अवस्थी, गौरव पटेल, अमरकांत मिश्रा, बी०आर०सी० सहायक आदित्य, सत्येंद्र, श्याम बहादुर, रूपराज समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।