रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- विकास खण्ड असोहा की ग्राम पंचायत सिरवईया की ग्राम प्रधान मीना त्रिपाठी के पति ने जिले के उच्चाधिकारियों से दबंगों द्वारा ग्राम समाज की बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की। तहसीलदार ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक असोहा की ग्राम पंचायत सिरवईया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश त्रिपाठी ने बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारियों से फोन पर शिकायत कर बताया कि ग्राम पंचायत अंतर्गत केकेएम मार्ग से गिलसहामऊ मार्ग के तिराहे पर सरकारी भूमि संख्या 370 जोकि डामर रोड पर है और बेशकीमती है, उसको सिरवईया गांव के दबंगों व सफेदपोश भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा करना चाह रहे हैं और निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने गांव की राजरानी पत्नी हीरालाल के परिजन व उनके समर्थकों द्वारा जेसीबी चलाकर कब्जा करने का आरोप लगाया जिससे सरकार का करोड़ों रुपए का नुक़सान होगा। शिकायत के बाद हरकत में आया प्रसासन्न जहां तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया और दोनों पक्षों को समझाया। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि उक्त दबंग महिला की आड़ में कुछ अन्य सफेदपोश छुटभैया नेता भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की शह पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाह रहे हैं। जबकि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी जमीन को खाली कराया जाए। किन्तु उनके नुमाइंदे ही सरकारी जमीन हथिया कर सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। इस संबंध में जब तहसीलदार विराग करवरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसडीएम साहब के निर्देश पर मौके पर गया था और निर्माण कार्य रुकवा दिया है। जांच के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी। बताते चले कि एसी कई ग्राम सभायं है जहां कुछ राजस्व कर्मियो व गांव के दबगों से सांट गांठ करके गौचर की जमीन पर अवैध कब्जा करके पक्के मकान बनाकर लोग मजा कर रहे है क्या एसे लोगो पर पर भी कार्यवाही होगी या रसूखदार लोगों के आगे प्रसासन्न मजबूर नजर आयगा अगले अंक में उन गावों का भी खुलासा होगा जहां दबगों ने गौचर की भूमि पर अवैध कबजा करके पक्के मकान बनाकर खड़े कर लिये है
