Breaking News

चिन्हित होंगे फर्जी क्लीनिक/हास्पिटल मौके पर होगा सत्यापन-डॉ.साकेत ठाकुर

 

सीतापुर।काफी फर्जी तरीके से प्राइवेट अस्पताल चलते रहे हैं।जिसमे बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर अस्पताल संचालन करते हैं आम व्यक्ति उनके भ्रमजाल मे फंस जाता है।उस बोर्ड पर लिखे चिकित्सको को देखते हुए।भर्ती हो जाता है मगर वहां पर बोर्ड पर जो चिकित्सक लिखे होते हैं मौजूद नहीं होते हैं,इसपर डॉ. साकेत ठाकुर प्रभारी आरबीएसके टीम ए ने कहा कि ऐसे अस्पतालों को सीएचसी अधीक्षक कसमंडा अरविंद वाजपेई के निर्देश पर चिन्हित कर कार्रवाई करने के संकेत दिये हैं,और साथ ही साथ बताया की मौकेपर जाकर सीएचसी टीम द्वारा इनका सत्यापन किया जायेगा,और खामी मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।जिससे यह देखा जा रहा है जो केवल बोर्ड लगाकर लोगो को भ्रमित कर रहे।उनके ऊपर अब कभी भी गाज गिर सकती है तथा कठोर से कठोर कार्यवाही शासन की मंशानुसार की जायेगी।बाल स्वास्थ्य टीम ए के प्रभारी डाक्टर साकेत ठाकुर ने बताया गया की प्राइवेट डाक्टर अपनी डिग्री बांटकर कई नर्सिंग होम चला रहे हैं जिसमे मरीजों की सेवाओं का ध्यान नहीं दिया जाता है।महज मरीजों को दुधारू गाय की तरीके से देखा जाता है।ऐसे चल रहे नर्सिंग होम और चिकित्सालय की भी जानकारी सीएचसी अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार ली जा रही है जिनकी जांच की जायेगी।जिसमें मरीजों की सेवाओं का ध्यान नहीं दिया जाता है।

___________________

*बाक्स*

क्षेत्राधिकार कसमंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत जो भी चिकित्सा को अपना व्यवसाय बनायें हैं और मरीजों का अगर शोषण कर रहे हैं तो वह सचेत हो जायें ऐसा नहीं होने दिया जायेगा,सूचनाएं मिलेगी की एमबीबीएस का बोर्ड लगाकर बीएएमएस, बीएमएस व बीयूएमएस एलोपैथी उपचार कर रहे हैं जो नियमों के अनुसार गलत है ।ऐसे अस्पतालो और क्लीनिक को चिन्हित किया जायेगा,छापेमारी की जायेगी,अगर बाहर बोर्ड पर लिखे डाक्टर नहीं मिले,तो कार्यवाही होगी – डॉ.अरविन्द वाजपेयी (अधीक्षक)कसमंडा सीएचसी

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!