रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
कालपी जालौन- यात्री सुविधाओं को लेकर कालपी में रेलवे तथा परिवहन विभाग की उपेक्षा चल रही है। फलस्वरूप मुसाफिरों को कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। रोडवेज की ज्यादातर बसें कालपी में सवारियां न लेकर फर्राटा भरते हुते ओवरब्रिज से गुजर जाती है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक झांसी- कानपुर- लखनऊ मार्ग के बीच स्थित कालपी कस्बे में एक भी बस स्टॉप नहीं है। नगर के दुर्गा मंदिर चौराहा तथा खानकाह शरीफ के पास में हाइवे रोड के किनारे चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे सवारिया बसों का इंतजार करती रही रहती है। परिवहन निगम के झांसी के रीजनल मैनेजर ने नया फरमान जारी कर दिया है ।जिसके तहत चार रोडवेज की बसें बिना कंडक्टर के झांसी- कानपुर के बीच संचालित हो रही हैं। जो कालपी में रूकती ही नहीं है। इसी को दृष्टिगत रखकर रोडवेज के बसों के कई चालक भी अपनी-अपनी बसों को कालपी में नहीं रोकते हैं। तथा रोडवेज बसें फर्राटा भरकर कालपी में बिना सवारिया बैठाये ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर जाती है। तमाम यात्रियों को घंटों हाइवे रोड में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है।उरई डिपो के ए आर एम केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि झांसी डिपो के द्वारा 4 बसों को बिना कंडक्टर के ट्रायल के रूप में संचालित कराया जा रहा है।जिनके 8 फेरे झांसी – कानपुर के बीच में लगते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि कालपी के यात्रियों को असुविधाओ से गुजरना पड़ रहा है।उन्होंने भरोसा दिया कि सप्ताह भर के अंदर बसों के आवागमन तथा यात्री सुविधा में सुधार हो जायेगा। इसी प्रकार लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव रेलवे स्टेशन में ना होने से कालपी क्षेत्र के वासियों को रेल की सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।