खबर दृष्टिकोण जालौन। नियामतपुर जालौन- शासन द्वारा आदेश किया गया है कि कोई भी व्यक्ति हूटर का प्रयोग नहीं करेगा केवल हूटर का प्रयोग राज्य पत्र अधिकारी या 112 नंबर या कोबरा पुलिस या अग्निशमन वाहन ही कर सकते है मगर वर्तमान समय में सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाकर चिरकुट टाइप की उचक्के लोग अपने वाहनों में हूटर लगाकर जनमानस में अपना भौकाल बनाते फिर रहे हैं नियामतपुर में इंडियन बैंक के पास एक गाड़ी बैंगनार नंबर एमपी 07 सीसी 2565 थी जिसने जिसके पीछे उत्तर प्रदेश सरकार भी लिखा था आगे शीशे के पास पुलिस की कैप भी रखी थी देखने में ऐसा प्रतीत होता था कि कोई पुलिस विभाग का उच्च अधिकारी है जब उक्त गाड़ी हूटर बजाते हुए तीन चार बार आई गई तो उपस्थित ग्रामीणों ने समझा कि कोई बहुत बड़ा हादसा हो गया है जो यह गाड़ी लगातार चक्कर काट रही है मगर जब जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि गाड़ी चालक एक अध्यापक है जो वर्तमान समय में चुर्खी में कार्यरत है इसकी पूर्व भिटारी में कार्यरत था यह केवल अपना भौकाल बनाता हुआ घूम रहा है तब कहीं जाकर लोगों को तसल्ली हुई पुलिस अधीक्षक महोदय क्षेत्राधिकारी महोदय जालौन को चाहिए कि थाना सिरसा कलार थाना चुर्खी तथा नियामतपुर चौकी प्रभारियों को निर्देशित करें कि यदि कोई गुंडा लफंगा
उचक्का व्यक्ति अपनी गाड़ी में हूटर लगाए हैं और बजाकर चलता है तो तत्काल उस पर कार्यवाही करें सोचने की बात यह है कि गाड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है पुलिस की कैप भी गाड़ी के आगे रखी है जिससे साफ जाहिर होता है कि गाड़ी चालक के ऊपर किसी उच्च अधिकारी या किसी सफेदपोश खद्दर धारी नेता का हाथ है जिससे वह अपनी दबंगी दिखाकर हूटर बजाता हुआ चलता है जिससे जनमानस में यह संदेश जाए कि यह कोई लखंगा उचक्का नहीं बल्कि कोई वरिष्ठ अधिकारी है फिलहाल कुछ भी हो लेकिन पुलिस प्रशासन को चाहिए कि हूटर लगे वाहनों पर कार्यवाही करें जिससे जनता भिर्मित न हो