मुख्य अतिथि के रूप में आई जी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह की शिरकत ,
आलमबाग|
आलमबाग क्षेत्र में स्थित क्रानिवाल कृष्णा सिनेमा में गुरुवार को 75वें आजादी के अमृत महोस्तव के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा निःशुल्क सिंधी सिनेमा निर्देशक दीपक वाटवाणी द्वारा सिंधी भाषा में निर्मित फिल्म घर गुरु आ जाओ दार प्रदर्शित किया गया| इस अवसर पर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रही| इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष व राजयमंत्री नानक चंद्र लखमानी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सिंधी समाज की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि समाज में जो पीछे रह गए है उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए सिंधी समाज सशक्त समाज बने और इस फिल्म के माध्यम से सीखे और वो सिख अपने घर लेकर जाये जाये | इस अवसर पर सिंधी समाज के श्री साईं, मुरलीधर आहूजा फिल्म अभिनेत्री प्रिया लालवानी व फिल्म निदेशक दीपक वाटवाणी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन तरुण संगवानी द्वारा किया गया |
