खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शनिवार को 11 बजे लोक भवन सभागार में उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा मॉडल उचित दर दुकान के लोकार्पण तथा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों से खाद्यान्न वितरण के शुभारम्भ विषयक कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम स्थल से नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान के लोकार्पण तथा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों से खाद्यान्न वितरण के उक्त कार्यक्रम का जनपद में सजीव प्रसारण कराया जाना है। आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत थानगांव एवं विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम पंचायत भिमरी में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।



