पीपल , नीम , शीशम के दर्जनों हरे पेड़ काटे गए ,
सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वन विभाग को सुचना दे रुकवाया काम ,
आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला
आलमबाग |
आशियाना कोतवाली इलाके के सेक्टर एम में स्थित नागेश्वर मंदिर के नागेश्वर वाटिका में लगे हरे भरे पेड़ को इलेक्ट्रानिक मशीन से कटता देख मंदिर समिति के लोगो ने विरोध किया तो पेड़ कटवा रहा आरोपी अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया | मंदिर समिति के सदस्यों ने स्थानीय आशियाना थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत की है | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पेड़ काट रहे मजदूरों को खदेड़ वन विभाग के अधिकारियो को सुचना दी है लेकिन तब तक आरोपी ने दर्जनों हरे भरे पेड़ कटवा दिया|
आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर एम में प्राचीनतम नागेश्वर मंदिर स्थापित है जिसके नागेश्वर वाटिका में कई दर्जन हरे भरे पुराने वृक्ष लगे हुए है | मंदिर समिति के सचिव देवी प्रसाद तिवारी का आरोप है कि सेक्टर एम कॉलोनी में ही रहने वाले राजा राम ने दर्जनों मजदूरों को बुलाकर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से नीम , गुलर, पीपल , शीशम व अशोक के पेड़ को कटवाने लगा और लगभग एक दर्जन हरे भरे पेड़ काट डाले जिसपर समिति के सचिव ने विरोध किया तो अपने साथियो संग मिलकर अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया | समिति सचिव ने आशियाना थाने पर पहुंचकर आरोपी द्वारा हरे भरे पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है | शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियो को सुचना देते हुए मौके से मजदूरों को खदेड़ दिया | वहीँ आशियाना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी राजाराम के पास वन विभाग से पेड़ को कटवाने की अनुमति प्राप्त है | समिति द्वारा दी गई शिकायत पर जाँच किया जा रहा है |
