Breaking News

सामान में मिलावट कर बिक्री पर कार्यवाही तय:मु0खा0सु0अ0 संतोष श्रीवास्तव

 

 

अजय सिंह

 

सीतापुर। शासन-प्रशासन जहां पर तक रवैया गलत तरीके से काम करने वालों पर अपनाए हुए हैं तो वही अधिकारी भी इस पर अपना तीखा रवैया अपनाने से पीछे नहीं और साफ साफ संकेत दे रहा है कि अगर गलत तरीका कहीं से भी अपनाया गया तो कार्यवाही भी तय है। वह इसलिए कि ग्राहक को सही तरीके का सामान उसकी उपयोगिता के लिए औरसेहत के लिए आवश्यक है।क्योंकि सेहत पर जब आ जाता है।तो वहां गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता।अगर गुणवत्ता हीन है तो ग्राहक को भी सतर्क रहना चाहिए।यह एक वार्ता के दौरान सीतापुर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात संतोष श्रीवास्तव ने कहे उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को साफ तौर पर स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि जिस व्यवसायी की शिकायत मिले उसपर तत्काल प्रभाव से आक्रामकता से कार्यवाही की जाए और नमूने लेकर कार्यवाही की जाए ताकि वह बच न सके इसी कड़ी में विभाग के स्तर से बहुत कार्यवाही हुई हैं।बताते चलें की इन दिनों होली त्यौहार का महौल चल रहा है, जिसमें व्यवसायीयों द्वारा सामान में मिलावट करने की बातें सामने आती हैं।जिसके लिए पहले से ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को एलर्ट कर दिया गया है।साथ ही अगर कोई नजर से बाहर है तो उसकी जानकारी विभाग को दें,नाम गोपनीय रखकर कार्यवाही की जायेगी, अगर मिलावट का सत्य पाया गया तो दुकान को सीज कर दिया जायेगा।फिलहाल जो जानकारी है उसपर अमल हो रहा है।जिस तरह की रणनीति मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव के द्वारा बनाई गई है, उसपर अमल हो है,जिससे लोगों में खाद्य सुरक्षा महकमे के प्रति प्रशंसा मिल रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!