Breaking News

मंत्री राकेश सचान ने किया जिला चिकित्सालय व गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण

 

 

बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश श्री राकेश सचान ने पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अनिल के. साहनी, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारी राहुल राय व राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सचान ने कोविड कमाण्ड सेन्टर, इमरजेन्सी वार्ड सहित अन्य वार्डों, आक्सीजन जनरेट प्लान्ट का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ों एवं उनके तीमारदारों से जिला चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त की। मंत्री श्री सचान जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सीएमओ, सीएमएस व प्राचार्य को निर्देश दिया कि यहॉ पर आने सभी मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जायें। श्री सचान ने कोविड जांच का दायरा बढ़ाये जाने का भी निर्देश दिया।

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के पश्चात मंत्री श्री सचान ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर पहुॅचकर मार्केटिंग द्वारा द्वारा संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर क्रय केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं, गेहूॅ खरीद की स्थिति, खरीद के सापेक्ष किसानों को किये गये भुगतान इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्रय केन्द्र के निरीक्षण के कमोलिया खास के कृषक हृदय राम तिवारी पुत्र कल्पराम तिवारी के 60 कुण्टल उपज तथा ग्राम सिटकहना निवासी मेहीलाल के 43 कुण्टल उपज की खरीद की जा रही थी। मंत्री श्री सचान दोनों किसानों से क्रय केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त की। किसानों द्वारा बताया गया कि उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। यहॉ पर श्री सचान ने उिप्टी आर.एम.ओ. व सचिव मण्डी को निर्देश दिया कि मण्डी परिसर में आने वाले किसानों को किसी प्रकार असुविधा नहीं होनी चाहिए।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!