Breaking News

श्रावण माह में पड़ने वाले सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट ने किये व्यापक प्रबंध 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ में सावन माह के पहले सोमवार के पूर्व पुलिस कमिश्नरेट ने श्रद्धालुओ एवं कांवडियो की सुरक्षा व्यवस्था एवं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किया गया है | इस व्यवस्था की कमान सँभालने के लिए छ पुलिस उपायुक्तो को जिम्मेदारी सौपी गई है इसके अलावा आठो फायर स्टेशन सावन माह में मंदिरों के आस पास सभी अग्निशमन उपकरणों संग हाई एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है | प्रमुख मंदिरों में पारा क्षेत्र में स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओ के भारी भीड़ को शांति पूर्ण तरीके दर्शन कराने के लिए एक डीसीपी एक एडीसीपी एसीपी समेत दो निरीक्षक उपनिरीक्षक एवं एक कंपनी पीएसी प्लाटून कंपनी मुस्तैद रहेगी | वहीँ हसनगंज क्षेत्र में स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर एक एडीसीपी एक एसीपी तीन निरीक्षक समेत दस उपनिरीक्षक एवं एक कंपनी पीएसी प्लाटून की तैनाती की गई है | इसके अलावा राजधानी में कुल छोटे बड़े 270 शिव मंदिरों शिवालयो पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे |

 

सोमवार को भारी वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश किया गया रूट डायवर्जन

 

श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार कांवड़ यात्रा लखनऊ से जनपद बाराबंकी लोधेश्वर महादेव जाते है जिसे देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है और भारी वाहनों का प्रवेश 28 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार के लिए बंद कर दिया गया है| भारी वाहनों को सीमा पर ही रोक दिया जायेगा | यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो एसीपी छ टीआई एवं सौ टीएसआई लगाये गए है | कानपुर से लखनऊ होते हुए बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को उन्नाव सीमा में ही ललऊखेड़ा मोड़ से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोरखपुर जा सकेंगे यातायात दबाव की स्थिति में कानपुर से आने वाले वाहन जुनाबगंज से मोहनलालगंज होते हुए बछरावां से बाएं हैदरगढ़ होते हुए जा सकेंगे तथा विषम या आकस्मित परिस्थितियों में शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से दाहिने सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे |

इसी क्रम में सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन भिथौली तिराहा से इंजीनियरिंग कालेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया चौराहा से कुर्सी रोड बेहटा चौराहा होते हुए किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!