कोंच- प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत किसानो को दी जा रही सम्मानिधि का अब हर गाव में शोसल ऑडिट किया जाएगा जिसके लिए कार्यकम तैयार कर लिया गया बुधवार को तहसील आयोजित हुई बैठक में एसडीएम ने शोसल ऑडिट के लिए प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया।
तहसील सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में एसडीएम कृष्ण कुमार एवँ तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने ग्राम पंचायत सचिवों लेखपालों और कृषि विभाग के कर्मचारियों को बताया डाकि पीएम सम्मानिधि का ऑडिट गांव में बैठक कर किया जाए जिसको सम्मानिधि मिल रही है उनके नाम बैठक में पड़कर सुनाए जाए पात्र अपात्र की चर्चा की भी बैठक में करा ली जाए उन्होंने शोसल ऑडिट के लिए एक कार्यक्रम भी कारी किया जो पांच मई से प्रारंभ होगा इसके लिए सभी कर्मचारियों की ड्यूटी भी गांव बार लगा दी गई है इस दौरान एसएमएस हरदेव प्रसाद वर्मा,सचिव गन्धर्व सिंह,बसीम खान, नरेंद्र पटेल,पवन कुमार,शिल्पी, आकांक्षा, सुमित यादव, सहित कई लोग मौजूद रहे।