खबर दृष्टिकोण बाराबंकी। जिले की तहसील सिरौली गौसपुर के पारिजात सभागार में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता और नायब तहसीलदार दिनेश पांडे के संयोजन में संपन्न हुआ। इसमें कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी और उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को बड़े ध्यान से सुना। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया, कि वे शेष शिकायतों का भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक, बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गया प्रसाद सहित प्रेमचंद, अवधेश कुमार, मंसाराम, प्रदीप कुमार वर्मा, अजय रावत, संदीप कुमार वर्मा, शुभेंद्र अवस्थी, और रामकरण आदि प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
