रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव थाना बिहार के अंतर्गत गांव बसंतखेड़ा के पास लोन नदी मे बने बांध पर एक अज्ञात युवती का शव मिला है सूचना पर पहुंचीं स्थानीय पुलिस ने शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया परन्तु सिनाख्त न हो सकी वही थाना बिहार पुलिस ने शव कबजे में लेकर जरुरी लिखा पढ़ी कर शव को शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया है
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला थाना बिहार उन्नाव से सम्बन्धित है जहां बुधवार को बसंतखेड़ा गांव के लोग सुबह किसी काम से वहां गए तो देखा कि नदी में किसी लड़की की लाश पड़ी है । उन्होंने ग्राम प्रधान राकेश यादव को खबर दी उन्होंने जहां ग्राम प्रधान ने घटनास्थल पर पहुंच कर बिहार थाने को फ़ोन से जानकारी दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकालकर गांव वालों से पूछताछ की पर कोई पहचान न ही हो पाई जहां पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है