(नगराम के समेसी बाजार के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत,परिजनो ने संचालक व डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर किया चार घंटे प्रदर्शन,कार्यवाही के आश्वासन पर मानें)
मोहनलालगंज।नगराम के समेसी गांव में स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान लापरवाही से महिला की मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजनो व ग्रामीणो ने संचालक समेत डाक्टरो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग करते हुये नगराम-निगोहां मार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूचना के बाद मौके पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर परिजनो को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन परिजन अपनी मांगो पर अड़े ओर चार घंटे तक प्रदर्शन किया। सीएचसी अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद दोषी पाये जाने पर अस्पताल पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुये ओर प्रदर्शन समाप्त किया।जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतका के भाई की तहरीर पर संचालक व डाक्टर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी हैं।
मोहनलालगंज के कलंदरखेड़ा गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी किशन कुमारी के पेट में तेज दर्ज होने पर परिजनो ने बीते शुक्रवार को उसे नगराम के समेसी बाजार में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था,जहां संचालक रामकुमार ने जांच के बाद गर्भ में पल रहे पांच माह के बच्चे की मौत होने की बात कहते हुये भ्रूण को सफाई कर निकालने की बात कही।भाई संजय ने आरोप लगाते हुये बताया बहन के गर्भ में मृत भ्रूण की सफाई के दौरान डाक्टर द्वारा बरती गयी लापरवाही से शनिवार को बहन की अचानक से हालत बिगड़ गयी तो संचालक ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया,लेकिन रास्ते में बहन की मौत हो गयी,जिसके बाद नाराज परिजन शव को वापस लाकर नगराम-निगोहां सड़क मार्ग पर प्रदर्शन कर संचालक व डाक्टर पर इलाज में बरती गयी लापरवाही से महिला की मौत का आरोप लगाते हगांमा काटा।परिजनो के हगांमे के बाद संचालक व डाक्टर अस्पताल छोड़कर भाग निकलें।मृतका के दो बेटे आशिक(7) व कपिल(1)है।सीएचसी अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले ने बताया महिला की मौत मामले में जांच होने तक अस्पताल में मरीजो को देखने व भर्ती करने पर प्रतिबंध लगाते हुये सीएमओ को रिपोट भेजी गयी हैं।