Breaking News

गोवध निवारण अधिनियम के तहत 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

खबर दृष्टिकोण

बिसवां/सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके तहत क्षेत्राधिकारी बिसवां उदयराज सिंह के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों समीउल्ला पुत्र करीम उल्ला निवासी गजनी बाजार थाना सकरन हाल पता गुलजार शाह नई बस्ती मधवापुर थाना बिसवाँ ,रफी उल्ला पुत्र करीम उल्ला निवासी गजनीपुर बाजार थाना सकरन हाल पता गुलजार शाह नई बस्ती मधवापुर बिसवाँ को नई बस्ती रेलवे लाइन के किनारे जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे मौके से एक गोवंश , एक लोहे का बांका, तीन छूरी,एक कुल्हाड़ी, एक लोहे का पेचकस नुमाराड, एक लकड़ी का गुटका, चार प्लास्टिक के रस्सी के टुकड़े, एक प्लास्टिक की बोरी, एक प्लास्टिक का थैला, एक गुलाबी रंग का कपड़ा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों को गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!