पुरवा उन्नाव बुधवार को विकास खंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों/ ग्राम पृधानों की हुई महत्वपूर्ण बैठक जो पुरवा विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां कार्यक्रम के दौरान सभागार में पुरवा विधायक अनिल सिंह एवम भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला की गरिमामई उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप रही।इस बैठक का संचालन जहां ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने किया जो एक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष भी हैं । वहीं पर उपस्थित हुए ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 123 प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिनकी लागत एक करोड़ 25 लाख रुपए पाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि हम दोनों विधायक मिलकर के पुरवा ब्लाक को विकास की अधिकतम उचाइयों तक ले जाएंगे। इसी प्रकार पुरवा विधायक अनिल सिंह ने अपने संबोधन में जहां सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी वहीं पर उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को अपने कर्तव्यबोध का ज्ञान कराते हुए कहा कि आप सब का कर्तव्य है कि आप सब जनता को जागरूक करके सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने में सरकार का साथ दें। जबकि वहीं पर उपस्थित कुछ पत्रकारों ने कार्यक्रम के अंत में कुछ सवाल भी पूछे जिनके जवाब बेबाकी की से क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह ने दिए।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख गोवर्धन पटेल दीपांशु चौधरी मंडल अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव अमित त्रिवेदी सहायक विकास अधिकारी रविंद्र प्रसाद आशीष कुमार अशोक भारती अनिल पटेल धीरेंद्र कुमार रावत जे पी अनंत सहित सभी कर्मचारी इस बैठक का जहां हिस्सा बने वहीं पर अन्त में खंड विकास अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए सभी महानुभावो को अपने शब्दों में धन्यवाद प्रकट किया उक्त बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य बेचे लाल रावत, अजय कुमार, अखलेश यादव, सन्दीप यादव, मोहित पटेल, शोनी रावत, प्रधान सज्जन लोधी, पृधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिध अमित त्रिवेदी, सज्जन लोधी रामा अमरापुर, अजीत पटेल आदि बहुत से प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई