(मोहनलालगंज के उत्तरगांव स्थित मायके में पति से झगड़े के बाद लापता पत्नी का पेड़ में साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला शव,मचा कोहराम)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव स्थित मायके मे पति से झगड़े के बाद लापता हुयी पत्नी का शनिवार की सुबह जामुन के पेड़ की डाल में साड़ी के फंदे के सहारे सदिग्धं परिस्थितियों में शव लटका मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के उत्तरगांव निवासी पराना ने बताया उन्होने अपनी बेटी मंजू(25वर्ष) का सात साल पहले खरेहना गांव निवासी गुड्डु से विवाह किया था,पति आये दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आकर बेटी से मारपीट करता था,तीन दिन पहले पति गुड्डू से झगड़े के बाद नाराज होकर बेटी मंजु अपने मासूम बेटी पायल व बेटे रिशी के साथ मायके आ गयी,शुक्रवार की शाम दामाद गुड्डू घर आकर बेटी मंजू पर वापस घर चलने का दबाब बनाने लगा ओर झगड़े के बाद उसकी पिटाई कर दी,जिसके बाद नाराज होकर वो घर से चली गयी ओर वापस नही लौटी,शनिवार की सुबह गांव के अंदर स्थित विशाल सिहं के घर के पास लगे जामुन के पेड़ की डाल में साड़ी के फंदे के सहारे बेटि मंजू का शव सदिग्धं परिस्थितियों में लटकता मिला।जानकारी पाकर मां समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहरा मच गया।सूचना के बाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मां ने दामाद पर बेटी की हत्या कर शव को लटकाये जाने का आरोप लगाया हैं।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पति से झगड़े के बाद नाराज पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की बात पता चली है,पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।



