रिपोर्ट। रोहितसोनी
रामपुरा, जालौन l सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित करने व धार्मिक जुलूस निकाले जाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है l
आज मंगलवार को थाना रामपुरा में धार्मिक , सामाजिक व क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि समाज में अमन कायम रखने के लिए सभी वर्ग के लोगों को संविधान के द्वारा मिले अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करना होगा , उन्होंने कहा कि सभी को धार्मिक आजादी है l अपने मजहब के आधार पर सभी इबादत , पूजा करें लेकिन यदि आप की इबादत व पूजा किसी के लिए परेशानी का कारण बने तो वह अपराध की श्रेणी में आता है l इसी आधार पर शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों पर सिर्फ एक लाउडस्पीकर से अपने परिसर के अंदर ध्वनि विस्तारण करने की अनुमति है इसके अतिरिक्त लगे हुए सभी लाउडस्पीकर निकाल दिए जाएं , किसी भी धार्मिक जुलूस को प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं निकाला जाए तथा सभी समुदाय एक दूसरे के धर्मों का सम्मान कर अनावश्यक टीका टिप्पणी से बचें l भाजपा नेता विजय द्विवेदी ने कहा कि समाज में सद्भावना स्थापित करने के लिए दोनों समुदायों के बुजुर्गों एवं वरिष्ठ लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपने अपने समाज में लोगों व बच्चों को अनावश्यक रूप से धार्मिक टीका टिप्पणी करने त्यौहारों को उन्मादी बनाने से रोके l इस अवसर पर शिव कुमार सिंह गौर ऊमरी, मानसिंह मुखिया, इश्तियाक अली, मोहम्मद खुर्शीद इमाम जगम्मनपुर, प्रह्लाद प्रधान बाबूपुरा, शिवराज सिंह, अरविंद सिंह, मुन्नालाल वर्मा, संजय कुमार, सुघर सिंह , कल्लू अली, भारतेंदु पचोरी, रविंद्र कुमार पांडे, गिरजा शंकर , शब्बीर खान, संतोष प्रदीप राठौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे l