कोंच-भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष राजीव कुमार रेजा एवं महिला संयोजिका डॉक्टर नीता रेजा द्वारा आज मंडी सचिव की अनुपस्थिति में उनके सहायक को एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है मंडी के पश्चिम दिशा की ओर जो उनका फाटक है वह बहुत सालों से बंद है जबकि पूर्व में वह फाटक खुला रहता था इस फाटक के बंद रहने से पश्चिम दिशा की ओर रहने वाले बाशिंदों को जब वह सुबह मंडी में घूमने के लिए आते हैं तो उन्हें उस फाटक के बगल में जो सीडी बनी है वह बहुत ही खतरनाक है उस सीडी से महिलाएं एवं बच्चों को निकलने में हमेशा खतरा रहता है भारत विकास परिषद शाखा कोच ने लोगों की सुविधा हेतु मंडी सचिव को आज एक ज्ञापन दिया है ज्ञापन उन्होंने मंडी सचिव से अनुरोध किया है कि इस फाटक को खुलवाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की कृपा करें ताकि पश्चिम भाग से आने जाने वाले लोगों को उस फाटक से निकलने में सुविधा हो सके।