खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बेखौफ चोरों ने एक सिटी बस सवार महिला के बैग से उसका कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। चोरी की जानकारी होने पर पीडिता ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की । जिसके पश्चात स्थानीय थाने की पुलिस ने जांच के नाम पर पीडिता को ढाई माह तक टकराने के बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित ओशो नगर कनौसी निवासी नीतू शर्मा पुत्री अनिल कुमार शर्मा के अनुसार वह बीते 9 अप्रैल की शाम करीब आठ बजे अवध अस्पताल सिंगार नगर से सिटी बस पर सवार हो जा रही थी। उस दौरान किसी ने उनकी बैग से उनका कीमती मोबाइल फोन पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उसने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर जांच के बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है।