लहरपुर की मुख्य मार्केटों में किया पैदल गश्त
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
लहरपुर(सीतापुर)-ईद के त्यौहार के मद्देनजर लहरपुर कोतवाल मनीष सिंह की आंखे अपराधियों व मनचलों पर टेढ़ी नजर आ रही है।आज लहरपुर कोतवाल मनीष सिंह ने पैदल गश्त कर दुकानदारों से उनकी समस्याएं भी पूछी और हिदायत भी दी कि हुड़दंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।यदि कोई भी व्यक्ति ईद के त्यौहार में कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसकी जगह सीधे सलाखें ही होगी।
लहरपुर के एक-एक मार्केट में आज पैदल गश्त करते हुए कुछ मनचलों पर भी कार्यवाही हुई और कुछ लोगो को सख्त हिदायत भी दी गयी।