रामकोला थाना क्षेत्र में पैमाइश के दौरान हुई घटना, लेखपाल पर लगा पक्षपात का आरोप
खबर दृष्टिकोण संवाददाता
कुशीनगर। बुधवार को कप्तानगंज तहसील क्षेत्रान्तर्गत एक बुजुर्ग ने जमीन पैमाइश के दौरान खुद को चाकू मार लिया। घटना देवरिया बाबू जोलहापट्टी में हुई, जहां वर्तमान लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता और लाला छपरा के लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति पैमाइश के लिए पहुंचे थे।घायल चेतई प्रसाद को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले जाया गया। बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामला एक ही अराजी नंबर में तीन लोगों को दिए गए पट्टे का है। तीन साल पहले तत्कालीन लेखपाल ओमप्रकाश पांडेय ने उत्तर-दक्षिण दिशा में जमीन का कब्जा दिया था। चेतई प्रसाद ने वहां मिट्टी डालकर जमीन को समतल किया और झोपड़ी बनाकर रहने लगे।चेतई प्रसाद का आरोप है कि वर्तमान लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता उन्हें तीन साल से काबिज जमीन से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि लेखपाल ने नक्शा नजरी में बाद में नंबरिंग की है और अन्य पट्टेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए साजिश रची है। कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।



