हाथरस। प्रताभा के जब पंख लगते है तो परिणाम सामने अच्छे आते हैं। इस कहावत को हाथरस की बेटी सच साबित कर दिखाया है। दीपाली के हार्ड वर्क और लगने ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभायें किसी की मुहताज नहीं होती? सब्जी मंडी हाथरस निवासी दीपाली पुत्री शरद अग्रवाल ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में बतौर अधिकारी के रूप में सफलता प्राप्त की है। उनकी माँ सीमा अग्रवाल कहती हैं कि बेटी से सफलता प्राप्त पूरे परिवार का एक तोहफ दिया है। बतादें कि फिलहाल दीपाली अग्रवाल ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण में बतौर सहायक अधिकारी के रूप में अपनी ड्यूटी ज्योइन कर ली है, लेकिन वह इससे ही संतुष्ट नहीं है। वह आईएएस के तैयारी में जुटी हैं और उनको निश्चित ही सफलता मिलने वाली है। दीपाली की सफलता में उसके भाई अमन व भाभी भी बहुत खुश हैं।दीपाली की सफलता में बरसाना यात्रा मंडल के प्रदीप अग्रवाल, जितेन्द्र वार्ष्णेय, आशीष जैन, रवींद्र वार्ष्णेय, योगेंद्रमोहन शर्मा, पंकज गुप्ता, रोचक जैन, अंजू दीक्षित, विकास अग्रवाल व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।