कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रविवार की रात एक युवक की ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित खुशी बिहार भोला खेड़ा लखनऊ कानपुर रेलवे ट्रैक पर रविवार की रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी । मृतक की पहचान 20 वर्षीय वरूण पुत्र सत्यपाल मूल निवासी ग्राम वर्षा थाना मल्लावां जिला हरदोई के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक पारा थाना क्षेत्र में रहता था। मृतक के परिजनों को जानकारी देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
