रायबरेली – उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकासखंड बछरावां में कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बछरावां विधायक राम नरेश रावत जी द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण यथा 46 ट्राइसाइकिल, 5 श्रवण यंत्र, 5 स्मार्ट कैन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बछरावां ब्लॉक के प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की समस्त योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु चिन्हांकन शिविर का भी आयोजन किया गया।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव