Breaking News

32 लोगों ने किया रक्तदान

 

स्वर्गीय माधुरी शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर

 

 

प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र के साथ दिया गया हेलमेट प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित

मथुरा। आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा.माधुरी भारद्धाज की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन लाईफ केयर ब्लड बैंक मथुरा में किया गया ! सर्वप्रथम एआरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा ,यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार , भास्कर हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ भास्कर तिवारी, बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित एंव रक्तदान शिविर के संयोजक भागवत ट्रस्ट के अध्यक्ष पं.लक्ष्मीकान्त शास्त्री एंव बृजेश शर्मा के द्धारा सयुक्तं रूप से फीता काटकर शिविर का आयोजन किया गया ! एआरटीओ मनोज वर्मा ने कहा रक्तदान करना अच्छी बात है ,और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए , ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता शक्ति समाज के लिए बहुत ही सराहनीय काम कर रही है | यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार ने कहा कि स्वर्गीय माधुरी भारद्धाज एक बहुत ही सामाजिक महिला थी और उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन एक नेक कार्य है | भास्कर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ भास्कर तिवारी ने कहा जो व्यक्ति रक्तदान करते है वह तीन से चार जिन्दगी को बचाने का कार्य कर रहे है ,जो कि सराहनीय कार्य है | समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारी संस्था बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति पिछले 10 सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर जिससे सड़क हादसों वा गंभीर बीमार लोगों की मदद के लिए रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे है इसबार स्वर्गीय माधुरी शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर हम प्रयासरत है कि किसी प्रकार की रक्त की कोई कमी न होने पाए ,शिविर संयोजक पं.लक्ष्मीकान्त शास्त्री ने बताया कि यह रकतदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उददेश्य नयी युवा शक्ति को जोड़ना है , उन्होने बताया कि मेरी धर्मपत्नी माधुरी भारद्धाज को पिछले साल ब्लड कैसंर से मृत्यु हो गयी थी ,उनको 60 से 70 बार ब्लड की आवश्यकता पडीं तो अनजान लोगो ने उनको ब्लड उपलब्ध कराया और कई समाजिक संस्थाओ ने भी उनकी मदद की तो उन्होने भी ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा ली और रक्तदान शिविर लगाया ! उन्होने कहा कि रक्तदान करने की जिद करो और किसी दिलको धड़कने का मौका दो भागवत आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि रक्तदान करना अनमोल है जो कि हर किसी के भाग्य में नही होता , किसी के जीवन में खुशी दे या न दे पर रक्तदान करके किसी का जीवन तो बचाया ही जा सकता हैं l रक्तदान करने वालो में संजीव कुमार दीक्षित, मुस्कान वर्मा, शिवांगी वर्मा ,देवेश सिसोदिया, विनायक भारद्वाज, नीरज ठाकुर, अशोक कुमार तिवारी, गौरव शर्मा, कपिल कुमार, अरविंद, दिगंबर ,दीपक सागर ,अश्वनी कुमार ,अनिल कुमार, हरिशंकर दानवीर ,लक्ष्मण, राहुल कुमार, दिवाकर बनी सिंह अखिलेश गौड़, अनिल सैंगर,पिंकी, पुष्पा वर्मा के साथ 32 रक्त वीरों ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में युवाओं ने और महिलाओं ने लिया भाग | जिन्होने पहली बार रक्तदान उन्हें एआरटीओ मनोज वर्मा के द्वारा बुके भेंट किए गए | जिसस लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके | रक्तदान शिविर में मुकेश शर्मा पूजा सिसोदिया अंशुल अग्रवाल किया आराधना भारद्वाज का रहा सहयोग |

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!