Breaking News

अलीगढ़ जिला कारागार में बंदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

अलीगढ़, । जिला कारागार में सोमवार सुबह एक बंदी ने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना बुजुर्ग बैरक के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, सुबह बैरक खुलते ही सभी बंदी बाहर निकले थे। इसी बीच मौका पाकर बंदी पेड़ पर चढ़ गया और अपने गमछे से फंदा लगाकर लटक गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।खैर थाना क्षेत्र के गांव भानेरा निवासी 52 वर्षीय ओमकार को पुलिस ने 24 सितंबर 2021 को सिलिंडर चोरी के आरोप में जेल भेजा था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि ओमकार कारागार की 17 नंबर बैरक में बंद था। सोमवार सुबह छह बजे बैरक खोली गई थी। काउंटिंग के बाद बंदी शौच के लिए निकल रहे थे। इसी बीच बुजुर्ग बैरक के पीछे ओमकार ने कटहल के पेड़ से लटककर जान दे दी। जानकारी करने पर पता चला है कि 18 सितंबर को ही ओमकार जेल से रिहा हुए थे। छह दिन बाद 24 सितंबर को ही साइकिल व सिलिंडर चोरी के आरोप में जेल में फिर से दाखिल हुए। पुलिस से ये भी जानकारी मिली है कि परिवार के लोगों ने भी ओमकार का साथ नहीं दिया था। जेल के अन्य कैदियों ने बंदी को पेड़ से लटकते देखा तो होश उड़ गए। इसके बाद सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय, सिविल लाइन इंस्पेक्टर हरीशंकर वर्मा ने जेल में जाकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!