शादी से किया इंकार शिकायत पर वीडियो वायरल की दी धमकी
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जाँच में जुटी |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | सरोजनीनगर थाने पर शनिवार सुबह एक युवती ने साल भर पूर्व शादी डॉट काम से हुई दोस्ती के बाद थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक निजी होटल में युवक द्वारा खाने पिने के दौरान नशीला पदार्थ खिला दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो बना शादी से इंकार कर देने का आरोप लगा शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |
लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के मुताबिक वर्ष 2023 में शादी डॉट कॉम के माध्यम से उसकी दोस्ती दिल्ली के द्वारिकापुरी निवासी आरोपी अश्वनी कुमार वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा से हुआ था | आरोपित ने अपने को डीआरडीओ विभाग में वैज्ञानिक बताया था | फोन पर उसने शादी के लिए अपने माता पिता से मुलाकात कराने के लिए उसे दिल्ली अपने घर बुलाया था जिसपर वह दिल्ली गई थी लेकिन युवक के घर पर कोई परिवारीजन न देख वापस लखनऊ आ गई थी | जिसके बाद भी निरंतर वह आरोपी के संपर्क में थी और बातचीत होता रहता था आरोपी उससे मुलाकात करने के दो बार लखनऊ आया था और होटल में उसकी मुलाकात हुई थी | आरोप है कि बीते 4 अप्रैल को आरोपी लखनऊ आया था आरोपी के कहने पर पीड़िता उसके साथ ट्रांसपोर्ट नगर के एक होटल में ठहरी थी जहाँ दोनों लोगो ने एक साथ खाया भी था इस अवसर का लाभ उठा आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसका सर भारी हो गया था उसके आपत्ति के बावजूद भी आरोपित ने होटल के कमरे में उससे सम्बन्ध बनाया और उसकी फोटो खींची जिसके बाद वह वापस दिल्ली लौट गया था और उसका मोबाईल नंबर भी ब्लैक लिस्ट कर दिया था | पीड़िता के मुताबिक अपने साथ हुई इस घटना को लेकर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है जिसपर उसे जानकीपुरम थाने पर भेजा गया था लेकिन पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र की घटना नहीं बताकर उसे बैरंग लौटा दिया | पीड़िता ने मामले की शिकायत सरोजनीनगर थाने पर की है | मामले में एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है पीड़िता की दोस्ती शादी डॉट कॉम से हुआ था आरोपी शादी से मुकर गया है पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जाएगा |