Breaking News

घासफूस में लगी आग से जलते जलते बचा बिजलीघर

 

 

कोंच।

आगजनी की लगातार घट रही घटनाओं के बीच रविवार को नगर का आराजी लेन स्थित विद्युत सब स्टेशन जलते जलते बचा। बिजलीघर परिसर में अज्ञात कारणों के चलते घासफूस में लगी आग को फायर कर्मियों ने समय रहते तुरंत बुझा दिया जिससे आग ट्रांसफार्मरो तक नहीं पहुंच पाई और बिजलीघर जलते जलते बचा।

गर्मी का मौसम होने और गाहेबगाहे चलने वाली आंधियों के कारण आग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रही है। शायद ही कोई दिन ऐसा बीत रहा हो जब कहीं से आग की खबर न मिलती हो। रविवार को तो बहुत बड़ी घटना उस वक्त होते होते बची जब आराजी लेन इलाके में बने 132 केवीए स्टेशन के ठीक बगल में स्थापित 33/11 केवीए सब स्टेशन परिसर में उगी घास और झाड़ झंखाड़ में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली के तारों में होने वाली स्पार्किंग से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। चिंगारी नीचे सूखे झाड़ झंखाड़ और वहां पसरी गंदगी पर गिरी जिससे आग लग गई। आग की लपटें देखकर बिजलीघर में अफरा तफरी मच गई। आग जिस स्थान पर लगी थी वहां से बस कुछ ही दूरी पर नगर को विद्युत आपूर्ति देने वाले बड़े बड़े ट्रांसफार्मर रखे गए थे। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के जवान दमकल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाया। एक अन्य आग की घटना ग्राम चमरसेना में हुई जहां गांव के नजदीक कचरे के ढेर में आग लग गई जिससे गांव वाले घबरा गए और उन्होंने मिल जुलकर आग को बुझा लिया।

About Author@kd

Check Also

ट्रक से लाखो रूपये का पेंट चोरी

    खबर दृष्टिकोण |    सरोजनीनगर |सरोजनीनगर थाना अर्न्तगत स्कूटर इण्डिया पेट्रोल पम्प किनारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!