आश्रम में बुजुर्गों को केक खिलाया , अंग वस्त्र व भोजन कराया
खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोसाईगंज, लखनऊ । मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के खरगापुर निवासी अमरेन्द्र भारद्वाज ने मंगलवार को अपना जन्मदिन परिवार संग पहुंच वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया । यहां वृद्धो के साथ जन्मदिन की खुशियां मना कर उनसे आशीर्वाद लिया , मोहनलालगंज तहसील के छोटे से गांव का यह परिवार अन्य लोगों के लिए प्रेरणादाई बना है । अनैया खरगापुर निवासी अमरेन्द्र भारद्वाज (जिला पंचायत सदस्य ) लखनऊ ने अपना जन्मदिन मंगलवार को लखनऊ स्थित सृजन फाउंडेशन की स्नेह धारा इकाई द्वारा संचालित वृद्धाश्रम पहुंचकर मनाया। सभी वृद्ध जनों के साथ केक काटकर उनको अंग वस्त्र देने के साथ ही भोजन कराया। जन्मदिन पर भारद्वाज ने कहा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ समाज के लोग यदि थोड़ा सा समय देकर उनके साथ अपनी खुशियां बांटे तो वह खुशी सबसे बड़ी खुशी होगी। श्री भारद्वाज ने इससे पहले भी कई सामाजिक कार्यों में सहभागिता की है।