पुत्र व पिता का हाथ पैर हुआ फ्रेक्चर, मॉ का टूटा जबड़ा
खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर |बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित कमलापुर माती गॉव में मंगलवार को मामूली कहा सुनी को लेकर दबंगो ने एक ही परिवार के माता पिता पुत्र की लाठी डण्डो से बेरहमी से पिटाई कर दी इस पिटाई में पूरा परिवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर बिजनौर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है मामले की जॉच पड़ताल की जा रही है।
कमलापुर माती निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि गॉव के ही रहने वाले मनोज कुमार उनकी पत्नी प्रीती वर्मा, शराब के नशे में मेरे माता पिता को गन्दी गन्दी गालिया दे रहे थे जब मैने गाली देने का विरोध किया तो उपरोक्त दोनो लोगो ने प्रार्थी को लाठी डण्डो से जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पर मेरे माता पिता को भी लाठी डण्डो से जमकर पीटा जिससे मेरा व पिता का हाथ टूट गया तथा माता का जबड़ा फट गया, पत्नी के सर में तथा हाथ में चोट लगी है। विपक्षियों ने गन्दी गन्दी गालिया देते हुए जान जान से मारने की धमकी दी कहा पुलिस मेरी जेब में है कोई मेरा कुछ नहीं कर सकते है। विपक्षीगण की धमकियों से मैं और मेरा परिवार काफी भयभीत है।
बिजनौर थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राणा ने बताया कि दोनो पक्ष आपस में सगे भाई है मकान बटवारे को लेकर विवाद है दोनो पक्षो में मारपीट हुई है अमित व उनके पिता को चोट लगी है। अमित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है एक्सरे में फ्रैक्चर नहीं आया है। मामले की जॉच पड़ताल की जा रही है।