सड़क पार कर रही बच्ची की दर्दनाक मौत
खबर दृष्टिकोण;- पुष्पेन्द्र कनौजिया।
पिपरिया धनी। क्षेत्र अंतर्गत गरदहा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा मैं 6 वर्ष की नाजिया की मौके पर ही मौत हो गई।
गरदहा गांव के रफीक खान की पुत्री नाजिया (6) सड़क पार करके अपने लिए चीज (टाफी बिस्कुट) खरीदने के लिए जा रही थी, की मोहम्मदी की तरफ से आ रही डी सी एम UP25DT0258 बच्ची को कुचलते हुए निकली, डी सी एम व चालक परिचालक दोनों को पड़ोस के गांव रसूलपुर में लोगों ने पड़कर चौकी इंचार्ज के सुपुर्द कर दिया कर दिया।
अमीन नगर चौकी इंचार्ज अरविंद तिवारी ने बताया कि रसूलपुर के लोगों ने डीसीएम चालक व परिचालक को पड़कर रखा जब तक अमीन नगर पुलिस रसूलपुर पहुंची बताया कि चालक सोमवीर पुत्र ओम कार गांव पृथ्वीपुर जिला बदायूं का रहने वाला है। चौकी अमीनगर पुलिस ने चालक परिचालक दोनों को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर बच्ची के सब को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।