अनियंत्रित कार सवार भी गंभीर रूप से चोटिल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, कार भी पुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
मृतक के भाई की शिकायत पर स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में किया मुकदमा दर्ज,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके की घटना,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में शनिवार सुबह नशे में धुत्त एक चार पहिया पर सवार वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर घर से टहलने निकले एक अधेड़ को रौद दिया। जिससे अधेड़ की मौत हो गई। वहीं इस घटना से कार सवार भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चोटिल कार सवार को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां कार सवार का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के भाई ने कार नम्बर के आधार पर स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुंचकर कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सर्राफा चौकी अन्तर्गत कानपुर रोड पर घर से टहलने निकले एक अधेड़ को एक कार सवार ने अनियंत्रित होकर रौंद दिया। जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार गंभीर रूप से चोटिल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चोटिल कार सवार को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया और मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 45 नवीन दत्त
पुत्र स्व हरिशंकर निवासी गुरू नानक नगर थाना कृष्णा नगर के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी वंदना दो बेटे आदर्श अनुभव है। वहीं पुलिस के मुताबिक अनियंत्रित वैगनआर कार नम्बर यूपी 14 बी एन 8271 है। मृतक के भाई आकाश दत्त पुत्र स्व हरिशंकर दत्त गाड़ी नम्बर के आधार पर चालक व उसमें बैठे चार अन्य के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाड़ी को कस्टडी में लेकर गाडी चालक हिमांशु मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा निवासी आशा इनक्लेव वृन्दावन योजना थाना पीजीआई को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
