रिपीर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव कांस्टेबल के ट्रांसफर के बाद कलम की पाठशाला की जिम्मेदारी उठाएंगे दो नए सिपाही, DGP के आदेश के बाद मिली तैनाती
बताते चलें कि हाल ही में उन्नाव जिला काफी सुर्खियों में आया था। इसकी वजह थी एक सिपाही द्वारा गरीब बच्चों के लिए खोया स्कूल। ये स्कूल सिपाही ने उन बच्चों के लिए खोला था जो सड़कों पर भीख मांगते थे उन्हे शिक्षा देने का बीड़ा सिपाही ने उठाया था। अभी कुछ दिनों पहले हाल ही में उक्त सिपाही का तबादला झांसी हो गया जिसके बाद बच्चे सुबक सुबक कर रोए यह बात जब प्रदेश केDGP के कानों तक पहुंची फिर क्या मामले का संज्ञान जब DGP ने लिया तो उन्होंने स्कूल के लिए दो नए सिपाहियों की तैनाती का आदेश दिया। अब DGP के आदेश के बाद दो सिपाहियों की वहां तैनाती दी गई है।