मारपीट कर तमंचे के बल पर लाखों रुपये के जेवर व नकदी लूटकर ले भागे
मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, झुमकी, जंजीर पुत्री की पायल बैग में रखे पांच हजार नकदी व दो मोबाइल ले गए
बाइक के साथ चार युवकों को हिरासत में
मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश जारी
हमीरपुर,। बिंवार में बाइक से अपने देवर के साथ आ रही महिला से तीन बाइकों में सवार नौ बदमाशों ने मारपीट कर तमंचे के बल पर लाखों रुपये के जेवर व नकदी लूटकर ले गए।थाना क्षेत्र के भरखरी गांव के अभिषेक पुत्र बाल करण ने तहरीर देते हुए बताया कि भाभी पूजा देवी भाई राकेश कुमार के साथ राजस्थान के भीलवाड़ा गांव में रहते हैं। घर में गोद भराई के कार्यक्रम के होने से भाभी अपनी तीन साल की पुत्री प्रीशा के सात मुस्कुरा तक आ गई थी। जिसको देवर अभिषेक साधन के न मिल पाने से बाइक से भाभी भतीजी को लेकर गांव आ रहा था। बिंवार के हरपाल सिंह कन्या महाविद्यालय के सामने सड़क पर तीन बाइक में नौ लोग मिल गए। सड़क को सुनसान पाकर गुरुवार रात करीब नौ बजे बदमाशों ने उसको रोक लिया। युवकों ने मारपीट करते हुए सिर में तमंचा को लगाकर भाभी का मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, झुमकी, जंजीर पुत्री की पायल बैग में रखे पांच हजार नकदी व दो मोबाइल फोन कान की लीड, चश्मा लूट लिए। वहीं भाभी को एक बदमाश खेत की ओर ले जाने लगा लेकिन आहट होने पर छोड़ कर भाग निकला।यह नौ युवक महेरा गांव में कूप पूजन के बाद दरवाजे के बाहर हो रही डांस को देखने पहुंचे थे। रात में भाभी देवर ने आकर पुलिस को जानकारी दी है। वहीं गांव वासियों के साथ गई पुलिस एक बाइक के साथ चार युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। जिसमें खेत में घसीट कर ले गए युवक को भाभी ने पहचान लिया है। सुबह देवर ने लूट किए जाने की नौ अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
