मुरादाबाद के अगवानपुर में मकान के ऊपर से तार डालने का विरोध करने पर दबंगों ने घर घुसकर मारपीट की और पथराव किया। इस घटना में एक महिला सहित तीन बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा। मुहल्ला सराय फारुख निवासी तारिक हुसैन मुहल्ले के ही इरशाद हुसैन के मकान के ऊपर बिजली लाइन से अवैध रूप से कटिया डाल रहे थे। इसका विरोध इरशाद हुसैन की पत्नी निघत जहां ने किया। जिससे तारिक हुसैन आग बबूला हो गया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इरशाद हुसैन के मकान में घुसकर मारपीट की। इस घटना में निघत जहां व उसके बेटे मुहम्मद, निशम, शाने हुसैन घायल हो गए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
