जालौन:- कानपुर पधारे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट का अवसर प्राप्त होने से भाजपा के जिला प्रवक्ता इंद्र राज गुर्जर बेहद रोमांचित हैं इस दौरान उन्होंने महामहिम को एक ज्ञापन भी भेंट किया
अपने गृह जनपद के साथ पड़ोसी जालौन जिले से भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गहरा लगाव है उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय पार्टी के निर्देश पर कुछ समय जालौन जिले में गुजारा था जिसके दौरान कई परिवारों से उनके आत्मीय सम्बन्ध स्थापित हो गए थे
देश के सर्वोच्च पर पहुँचाने के बाद भी वे जालौन को नहीं भुला सके उनके मन में जालौन की खैर खबर की हूक रहती है इसीलिये जिला भाजपा के प्रवक्ता इंद्र राज गुर्जर को कानपुर में उनसे मुलाक़ात के लिए वी आई पी पास जारी हो गया ।
भेंट में इंद्र राज को राष्ट्रपति का स्निग्ध व्यवहार देखने को मिला तो वे निहाल हो गए
राष्ट्रपति ने उनसे जिले के कुछ लोगों की कुशल क्षेम पूँछी बाद में इंद्र राज ने महामहिम को ज्ञापन भेंट किया जिसमें झांसी के केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत जालौन जिले में एक कृषि महाविद्यालय या अनुसंधान केंद्र बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे स्थापित कराने की मांग मुख्य रूप से की गयी है
