4.72 कुंतल, 800 ग्राम गांजा बरामद
मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा गया
आगरा, । ओडिशा से गांजे की तस्करी करके उसे आगरा और फिरोजाबाद में सब्जी की क्रेटों में छिपाकर बेचा जा रहा था। एत्माद्दौला पुलिस ने बुधवार की देर रात शाहदरा में चेकिंग के दौरान कैंटर चालक सहित दो आरोपितों को दबोच लिया। जबकि उनके दो साथी चकमा देकर भाग निकले। कैंटर से सब्जी की क्रेटों में छिपाकर रखा गया 4.72 कुंतल, 800 ग्राम गांजा बरामद किया है।एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम अमूल्य कुमार विश्वाेई निवासी गांव सोना बेड़ा थाना सोना बेड़ा दो जिला कोरापूट ओडिशा और विमल कुमार निवासी नगला मवासी दोकेली थाना मटसेना जिला फिरोजाबाद हैं। आरोपितों के साथी दो साथी उमेश राजपूत निवासी गांव उस्मानपुर खंदौली आगरा और ब्रजेश कुमार निवासी नरायच थाना एत्माद्दौला मौके से भाग निकले।आरोपितों ने पुलिस के पूछताछ करने पर बताया कि गांजे को खरीदने के लिए रकम उमेश राजपूत देता है। गांजा ओडिशा में कहीं से खरीदा जाता है। वह तीनों लोग उमेश के लिए काम करते हैं। उमेश के साथ मिलकर वह तस्कर कर लाए गांजे को आगरा और फिरोजाबाद में बेचते हैं। इसे गाड़ियों में सब्जी की क्रेटों व बोरियों में छिपाकर ले जाते हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस को लगता है कि क्रेटों में सब्जी होगी। एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपितों से 4.72 कुंतल 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा गया है।
