रायबरेली – मुख्यमंत्री जी के विशेष आदेश पर जिले में चलाए जा रहे संचारी अभियान दस्तक में सभी सहयोगी विभाग अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं जिसमें मुख्यतः कृषि विभाग की ओर से कृषि रक्षा अधिकारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों के 90 ग्राम पंचायतों में हमारे कृषि विभाग की तरफ से गोष्टिया आयोजित की गई जिसमें लोगों को चूहे से होने वाली बीमारी स्क्रब टाइफस के विषय में जानकारी दी गई जो चूहे खेतों में पाए जाते हैं उन से कैसे निपटा जाए इस विषय में गोष्ठी के माध्यम से बताया गया और यह भी बताया गया कि जब यह चूहे घरों में आते हैं तो गंभीर बीमारियां साथ लेकर आते हैं इससे कैसे निपटा जाए यह कार्यक्रम पूरे जिले स्तर पर व्यापक रूप में चलाया जा रहा है ताकि संचारी रोगों की रोकथाम हो सके।इसी क्रम में नगर पालिका की ओर से वार्ड नंबर 4 कल्लू का पुरवा में नालियों की सफाई एवं कूड़े करकट का सुरक्षित निपटान किया गया तथा एंटी लारवा का छिड़काव व फागिंग मशीन द्वारा फागिंग की जाएगी इससे मच्छर जनित संचारी रोगों से लोग सुरक्षित रह सकेंगे इसी क्रम में पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ उमाकांत सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से पूरे जिले स्तर पर सुकर बाड़ों की सफाई का एवं उनमें छिड़काव किया गया विभिन्न स्थानों पर गोडसे के माध्यम से सुकर पालको को को मुर्गी पालन बकरी पालन व अन्य रोजगारो की जानकारी दी गई जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी0एस0 अस्थाना ने सभी विभागों एवं जनमानस से अपील की कि सभी लोग अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते रहे और सभी लोग मच्छरदानी का उपयोग करें कूड़े करकट का सुरक्षित निपटान करें ताकि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम की जा सके सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संचारी रोगों की रोकथाम में सहयोग कर रहे हैं।
