Breaking News

ताबड़तोड़ फायरिंग कर ट्रक चालक व खलासी को लूटा, 

 

मोबाइल और नकदी भी ले गए लुटेरे

 

 

चित्रकूट, जनपद सीमा से सटे मध्यप्रदेश जिला सतना के नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत बगदरा घाटी में साढ़े पांच लाख इनामी डकैत गौरी यादव ने असलहों के बल पर ट्रक चालक व खलासी को लूट लिया। ट्रक को रोकने के लिए डकैतों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। एक गोली खलासी के बांह से छूकर निकल गई। गौरतलब है कि पुलिस ने घटना में छोटे बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही है। ट्रक चालक व खलासी की लूट की घटना बुधवार की भोर पहर की है। गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए मटर लाद कर एक ट्रक करीब साढ़े तीन बजे भोर में मध्य प्रदेश के न्यागांव थाना अंतर्गत बगदरा घाटी के जंगल के बीच से गुजर रहा था। तभी डकैत गौरी ने तीन साथियों के साथ असलहों से गोलीबारी करते हुए ट्रक को रुकवा लिया। इसके बाद चालक शेर मोहम्मद व खलासी रफीक मोहम्मद को नीचे ट्रक से उतारकर मारपीट की और नकदी व मोबाइल लूट लिए। खलासी के विरोध करने पर डकैतों ने गोली चला दी। जो कि उसकी बांह से छूकर निकल गई। वारदात के बाद चालक और खलासी दहशत में आ गए। वहां से भाग कर एसएएफ चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी। चालक ने बताया कि लुटेरे 1,100 रुपये ले गए हैं।थाना प्रभारी संतोष तिवारी फोर्स के साथ पहुंचे और टीमों को डकैतों की तलाश में लगाया। उन्होंने बताया कि घटना में डकैत गौरी का हाथ नहीं है। कुछ छोटे बदमाशों ने चालक व खलासी को लूटा है और तमंचा से फायर किया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। ट्रक हरियाणा का था जो गोरखपुर से मटर लेकर बेंगलुरु जा रहा था।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!