*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*गोला गोकर्णनाथ खीरी।* मंगलवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिनेमा रोड स्थित पीयूष मेडिकल एजेंसी सहित कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा। छापेमारी में करीब 40 गत्ते नशीली दवाओं से भरे हुए मिले, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कार्रवाई दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई। ड्रग्स इंस्पेक्टर बबिता रानी और पुलिस टीम हाथों में फाइल लेकर एजेंसी में दाखिल हुई और दवाओं से जुड़ी पूछताछ शुरू की। इसके बाद टीम ने त्रिलोक गिरी मंदिर के पास स्थित सरोज मिश्रा के आवास पर भी छापा मारा, जहां से अवैध रूप से रखी गई और नशीली दवाएं बरामद हुईं।
ड्रग्स इंस्पेक्टर बबिता रानी ने बताया कि लगभग 40 गत्तों में नशीली दवाएं मिली हैं। इनकी बाजार कीमत का आंकलन किया जा रहा है और दवाओं के स्रोत व सप्लाई चैन की जांच जारी है।
छापेमारी के दौरान गोला कोतवाल अम्बर सिंह, नानक चौकी इंचार्ज योगेश कुमार, महिला आरक्षी और कोतवाली पुलिस का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस ने मुख्य आरोपी सरोज मिश्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
अचानक हुई कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कई छोटे मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने भी यहां छापेमारी की थी, जिससे यह मामला अब और गंभीर होता जा रहा है।
