चालक समेत चार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है
बोलेरो के पीछे मजिस्ट्रेट और भारत सरकार लिखा था
पत्र और परिचय पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा पाए
बोलेरो सवार एनसीआरबी की फुल फॉर्म नहीं बता सके
आगरा, । यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सोमवार को फर्जी सचल दल का मामला सामने आया। पहली पारी में इरादत नगर के कुर्रा चित्तर पुर में एक परीक्षा केंद्र पर बोलेरो से फर्जी सचल दल पहुंचा। शक होने पर यहां पूछताछ की गई। इसके बाद इन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बोलेरो में सवार चालक समेत चार लोगों से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।मामला कुर्रा चित्तर पुर स्थित मां वैष्णो देवी इंटर कालेज का है। यहां बोलेरो गाड़ी से चार लोग पहुंचे। बोलेरे पर मजिस्ट्रेट लिखा था। गाड़ी में सवार खुद को सचल दल का सदस्य बताकर चेकिंग करने अंदर घुस रहे थे। तभी केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ। उन्होंने कुछ सवाल पूछे तो फर्जी सचल दल की पोल खुल गई। इसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। इन्हें पकड़कर इरादत नगर थाने लाया गया। यहां सीओ खेरागढ़ और एसओ इरादत नगर पूछताछ कर रहे हैं। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापक की ओर से तहरीर दी जा रही है।पकड़े गए लोगों में से दो कोट पहने हुए थे। एक युवक जैकेट पहने था और चौथा युवक सफेद रंग की शट और काला पेंट पहने था। चारों के नेम प्लेट लगी हुई थी। बोलेरो के पीछे मजिस्ट्रेट और भारत सरकार लिखा था। शमसाबाद के ठेरई निवासी रघुवीर सिंह तोमर, सैंया के कुकावर निवासी अशोक कुमार, खेरागढ़ के छाहरी निवासी मुकेश, ताजगंज के बसई खुर्द निवासी देवेंद्र कुमार हुए गिरफ्तारकेंद्र व्यवस्थापक ने बताया की बोलेरो सवार चार लोग 8:45 बजे सुबह केंद्र पर पहुंचे थे। वे स्ट्रांग रूम में जाने को कह रहे थे। उनसे अधिकार पत्र और परिचय पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा पाए। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस और केंद्र व्यवस्थापक ने कोट पहने युवक से एनसीआरबी की फुल फॉर्म पूछी। क्योंकि उनकी गाड़ी पर जिला मजिस्ट्रेट एनसीआरबी लिखा हुआ था। बोलेरो सवार एनसीआरबी की फुल फॉर्म नहीं बता सके। इससे शक और गहरा गया।।
