खेत पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया
जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात
अलीगढ़, । इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मोहन में बीती रात्रि को खेत पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। मृतक के बेटे ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है।सासनी रोड स्थित गांव नगला मोहन निवासी पदम सिंह (50) रविवार की रात्रि को फसल की रखवाली के लिए खेत पर सो रहे थे। रात्रि करीब दो बजे उनकी सीने में गाेली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों को जानकारी होने पर मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व मृतक को बेटा अमित भी मथुरा से घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में पदम सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे अमित कुमार की तहरीर पर चंद्रपाल पुत्र चिरंजीलाल के साथ ही इसके बेटे दिनेश कुमार व राजकुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।मृतक के बेटे अमित ने बताया कि उसके पिता पदम सिंह का गांव के ही चंद्रपाल से लंबे समय से जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। इस संबंध में कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। इसी विवाद के चलते उसके पिता की हत्या की गई है। उसने बताया कि गांव में उसके पिता व दादी मंतीदेवी ही रहते हैं। वह अपनी मां मंजू व बहन आरती, भाई अभिषेक, अंकित के साथ मथुरा के नवादा थाना हाईवे क्षेत्र में रहता है।
