मध्यप्रदेश की रीवा पुलिस ने गिरफ्तार किया
कव्वाल शरीफ कानपुर में अपने परिवार के साथ रहता था
कानपुर, । मध्यप्रदेश के रीवा के मनगवां में आयोजित उर्स में देश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कानपुर के कव्वाल शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। कमिश्नरेट की बेकनगंज पुलिस और मध्यप्रदेश की रीवा पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आनन-फानन उसे रीवा पुलिस अपने साथ ले गई और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।कव्वाल शरीफ कानपुर में बेकनगंज थानाक्षेत्र के हीरामन पुरवा में अपने परिवार के साथ रहता है। रीवा में आयोजित उर्स में उसने कहा था कि अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय विधायक पंचू लाल प्रजापति मुख्य अतिथि थे। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो मनगवां थाना पुलिस ने बुधवार को कव्वाल शरीफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। उर्स के बाद शरीफ कव्वाल कानपुर लौट आया था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह गायब था। रीवा पुलिस 31 मार्च से कानपुर में उसकी तलाश में डेरा डाले हुई थी।एसीपी अनवरगंज अकमल खां ने बताया कि सूचना मिली कि शरीफ कव्वाल अपने ही घर में है। ऐसे में पुलिस ने उसके घर छापा मारा और गिरफ्तार कर रीवा पुलिस उसे अपने साथ ले गई।शरीफ कव्वाल की गिरफ्तारी में पुलिस ने बेहद सावधानी रखी। कहीं कोई वर्ग हंगामा न खड़ा कर दे और गिरफ्तारी को लेकर विरोध न हो, इसलिए पुलिस ने सोमवार की अल सुबह गिरफ्तारी की और पकड़े जाने के बाद उसे रीवा पुलिस लेकर रवाना हो गई। कानपुर में उसे रोके जाने से शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा था।
